इस दौरान उन्होंने विधानसभा की लोक-लेखा समिति के सदस्य और
2.
लोक-लेखा समिति के अध्यक्ष बूटासिंह की राय का भारतीय जनता के बीच क्या महत्व है?
3.
यह जानकारी लोक-लेखा समिति के अध्यक्ष डॉक्टर मुरली मनोहर जोशी ने आज नई दिल्ली में दी।
4.
सीबीआई के निदेशक ए. एस. सिंह ने लोक-लेखा समिति को बताया है कि ये कहना गलत होगा कि टू-जी स्पैक्ट्रम आबंटन में राजस्व का कोई नुकसान नहीं हुआ।
5.
संसद की लोक-लेखा समिति ने अटॉर्नी जनरल गुलाम ई वाहनवटी और विधि सचिव डी. आर. मीणा को टू-जी स्पेक्ट्रम घोटाले के संबंध में पेश होने को कहा है।
6.
अधिकारिक सूत्रों के अनुसार श्री वाहनवटी, श्री ए.प ी. सिंह और श्री मीणा लोक-लेखा समिति के समक्ष १ ५ अप्रैल को पेश होंगे जबकि श्री चंद्रशेखर और श्री नायर अगले दिन १ ६ अप्रैल को समिति के सामने जाएंगे।
7.
नाराज हुई विस की लोक-लेखा समिति, कहा रामगढ़: विधान सभा की लोक लेखा समिति सोमवार से रामगढ़ जिला के दो दिवसीय दौरे पर रामगढ़ पहुंची थी, लेकिन आज पहुंची लोक लेखा समिति के सदस्य रामगढ़ में अधिकारियों की उपेक्षा से नाराज हो गयी
8.
आम मतदाता को यह भी याद नहीं कि इस नाम का कोई व्यक्ति कभी भारत का गृहमंत्री भी था | यदि सतर्कता आयोग की वह रपट सरकार ने लोक-लेखा समिति को नहीं दी, जो फौजी खरीद के बारे में थी तो जॉर्ज का कहना था कि यदि संसद अपने नियम बदल दे तो उन्हें क्या हर्ज है?
9.
श्री तिवारी ने भाजपा पर नियंत्रक एंव महालेखा परीक्षक की रिपोर्ट पर दोहरा मापदंड अपनाने का आरोप लगाते हुये कहा कि केन्द्र सरकार के कामकाज पर इसकी कोई रिपोर्ट आती है तो वह उस पर कार्रवाई की बात करती है लेकिन जब गुजरात या छत्तीसगढ के बारे में उसकी रिपोर्ट आती है तो वह कहती है कि उसकी जांच लोक-लेखा समिति करेगी।